खुले में शराब पीने वालों पर नौगढ़ पुलिस का डंडा, 10 दारुबाजों का हुआ चालान
तली हुई मछली के साथ खुले में बैठकर पी रहे थे शराब
पुलिस ने उतार दिया सबका नशा
धारा 290 के तहत सभी शराबियों का चालान
चंदौली जिले के कस्बा नौगढ़ में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना प्रभारी रमेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को सायं काल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए 10 लोगों पर कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 290 के तहत चालान किया है। यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में शांति का माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नौगढ़ कस्बे की कंपोजिट शराब की दुकान से शराब लेकर वहीं आसपास खुले में बैठकर पी रहे हैं। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों को पकड़ा और उनके खिलाफ 290 BNS (सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव अथवा अनुशासनहीनता) के तहत चालान किया।
थाना प्रभारी का संदेश – खुले में न पीएं शराब
थाना प्रभारी रमेश यादव ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि शराब की दुकान से शराब खरीदने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन उसका सेवन सार्वजनिक स्थानों पर करना कानूनन अपराध है। इससे राहगीरों, महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है। पुलिस किसी भी कीमत पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों को बख्शेगी नहीं।
थाना नौगढ़ क्षेत्र में यह पहली कार्रवाई नहीं है, लेकिन इस बार पुलिस ने साफ संकेत दे दिया है कि अब इस तरह की लापरवाह हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दुकान के आसपास पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। कस्बे में रह रहे लोग लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि शराब की दुकान के पास युवकों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जो राह चलती महिलाओं और परिवारों के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करता है। पुलिस की इस सख्ती की आमजन ने सराहना की है।
जानिए क्या कहती है धारा 290 BNS
BNS की धारा 290 के तहत सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन या सामाजिक रूप से आपत्तिजनक कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसमें मौके पर जुर्माना किया जा सकता है या आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी भी संभव है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






