जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कच्ची शराब के साथ 3 अभियुक गिरफ्तार, नौगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

 
तीन अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण का कार्य किया जा रहा था। इसी क्रम में सिमरा मोड़ से देवघर जाने वाली रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।  वहीं वाहन चेकिंग कर रहे उप निरीक्षक राम नयन यादव द्वारा जम सूती पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके पास से 5, 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई । इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान तीन घटनाओं में तीन व्यक्तियों को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार व्यक्तियों में रामसूरत पुत्र विश्वनाथ कॉल तथा गुलाब पुत्र भग्गं राम और राजनीश पुत्र राम जनम को गिरफ्तार किया गया है और इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।  


इस दौरान उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार तथा उप निरीक्षक राम नयन यादव, कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल रविंद्र नाथ, कांस्टेबल भूपेंद्र प्रताप, कांस्टेबल विजयपाल सहित अन्य लोग पुलिस कर्मी सम्मिलित रहे। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*