नौगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित पशु तस्कर को पकड़ा, कई दिनों से चल रहा था फरार
चंदौली जिले कर थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट के वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चकरघट्टा का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त पशु तस्करी में संलिप्त है जिसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में कृपेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम द्वारा बरहवां पुल के पास से 01 नफर वांछित अभियुक्त रामसखी पुत्र बन्धू निवासी ग्राम जनकपुर थाना चकरघट्टा चन्दौली उम्र करीब 55 वर्ष सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 90/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना नौगढ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल परशुराम, कांस्टेबल विशाल यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल नन्द कुमार सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*