मंजीत कुमार ने अपने नाबालिग छोटे भाई के साथ मिलकर की है हत्या, ये था विवाद का कारण
जंगल में ले जाकर पिलायी शराब
फिर चाकू और पत्थर से कूंच कर की थी हत्या
ऐसे खुला हत्या का राज
नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या करने वाले 1 अभियुक्त के साथ-साथ एक बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ने घटना को अंजाम देने के बाद लाश को जंगल में फेंक दिया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। लेकिन जंगल में मिली लाश और चाकू की जांच पड़ताल के बाद मामले का खुलासा हो गया है।
बताया जा रहा कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण व निर्देशन में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2024 को नौगढ़ थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या- 85/24 धारा 103(1/)238 BNS से सम्बन्धित 1 अभियुक्त को समय 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया । साथ ही मामले में शामिल एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही से बत्तक के अंडे को लेकर मारपीट हुई थी। मृतक व उसके साथियों व मंजीत कुमार में विवाद हुआ था। इसी कारण से मंजीत ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही को शराब पिलाकर चाकू मारने के बाद पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, मनोज कुमार यादव और हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, संदीप यादव, विशाल यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*