नौगढ़ पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, दो तस्कर हुए फरार
रामजन्म चौहान को पुलिस ने दबोचा
उसके दो साथी हुए फरार
पैदल पशु तस्करी करता है ये गिरोह
चंदौली जिले में गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में नौगढ़ पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक अदद चापड़ बरामद हुआ है। इसके अलावा दो पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं।
बताते चले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में ग्राम जमसोती जंगल के पास से गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक बांधकर पैदल हाककर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पड़वा ले जाते समय एक अभियुक्त को एक चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
इसी दौरान दो अभियुक्त जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । वहीं 9 गोवंशों को बरामद किया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम लोग एक सुसंगठित गिरोह है । हम सभी लोग जनपद मिर्जापुर के थाना अहरौरा व चुनार के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते मूल्य पर गोवंशों को खरीद कर जंगल के रास्ते पैदल हाक कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पड़वा को ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं और जो लाभ होता है आपस में बराबर बांट लेते हैं। उसी से आजीविका चलाते हैं।
इस संबंध में नौगढ़ थाना अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि रामजन्म चौहान पुत्र बाल किशुन चौहान निवासी ग्राम देवदत्तपुर थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है तथा 9 गोवंश व एक चापड़ बरामद किए गए हैं । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नौगढ़ थाना अध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल शैलेश यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल बालकृष्ण यादव, कांस्टेबल रोहित यादव आदि सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*