जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस असलहे के साथ किया रामू उर्फ धोनी को अरेस्ट, जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद

पुलिस के अनुसार, आज सुबह करीब 8.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मरवटिया मोड़ पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ मौजूद है।
 

मुखबिर की सूचना पर मरवटिया मोड़ पुलिया से हुई गिरफ्तारी

अभियुक्त के पास से 303 बोर का तमंचा बरामद

एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने किया जब्त

आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

चन्दौली जनपद में पुलिस अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना नौगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

Naugarh Police

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) श्री अनन्त चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण में जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष नौगढ़ श्री रमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह करीब 8.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मरवटिया मोड़ पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 303 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामू उर्फ धोनी पुत्र बुल्लू राम, निवासी फरसा (शमशेरपुर), थाना नौगढ़, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना नौगढ़ पर मु.अ.सं. 38/2025 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह, मुख्य आरक्षी सुनिल सिंह, आरक्षी विशाल यादव और चालक प्रवेश सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*