नौगढ़ पुलिस ने की एक और कार्रवाई, पास्को एक्ट के अपराधी को दबोच कर भेजा जेल
चंदौली जिले की थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज एक वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय के मुकदमा अपराध संख्या 77/24 धारा 70(2)/115(2)/352/ 351(2)/137(2) BNS व 5G/6 पॉक्सो एक्ट में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त सुजीत चौहान पुत्र प्रकाश चौहान निवासी लोहरा थाना रॉबर्ट्स गंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल भृगुनाथ यादव, कांस्टेबल संदीप यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*