जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नौगढ़ पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसके पास से अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसके पास से अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सेमरा मोड़ नौगढ़ से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में रात्रि भ्रमण के दौरान भी एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 04/22 व 05/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई ।

इस संबंध में नौगढ़ थाना के उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नंदलाल पुत्र गिरधारी निवासी देवखत थाना नौगढ़ जनपद चंदौली तथा सुदर्शन पुत्र स्वर्गीय फेक्कन राम निवासी ग्राम अमदहा थाना नौगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 5-5 लीटर अवैध महुआ की बनी शराब बरामद हुई है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह सहित कांस्टेबल राजीव प्रसाद, कांस्टेबल अजय कुमार यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*