जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति पहचान भगवान दास पुत्र श्री शिवशंकर राम निवासी ग्राम मरवटिया और श्रवण कुमार पुत्र लालब्रत कोल निवासी ग्राम बोझ थाना नौगढ़ के रूप में की गयी।
 

कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार

नौगढ़ इलाके के रहने वाले हैं दोनों

चौकी इंचार्जों ने अपने इलाके में दबोचा

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाये  अपराध एवं  अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बताते चलें कि चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज  भ्रमण के दौरान उपनिरीक्षक  शिवानन्द वर्मा की टीम द्वारा समय 12.40 बजे झुमरिया मधुपुर तिराहा के पास से एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ और उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह की टीम द्वारा समय 15.10 बजे ग्राम विशेषरपुर बंधी के पास से एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति पहचान भगवान दास पुत्र श्री शिवशंकर राम निवासी ग्राम मरवटिया और श्रवण कुमार पुत्र लालब्रत कोल निवासी ग्राम बोझ थाना नौगढ़ के रूप में की गयी। बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया।

मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवानन्द वर्मा, चौकी प्रभारी सिपाही आनन्द कुंवर, चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह व सिपाही बृजेश पाल  व महेश कुमार तिवारी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*