जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनभद्र वाले कर रहे हैं नौगढ़ में लूटपाट की कोशिश, असलहा दिखाकर मोबाइल की छिनैती

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस को चुनौती देते हुए  छिनैती करने वालों का रुतबा  जारी है। इधर पुलिस पर  धमकाकर अवैध वसूली करने का आरोप खुद महीना देने वाले लगा रहे हैं।
 

मोटरसाइकिल का नंबर बताने पर पकड़े गए बदमाश

नौगढ़ -मधुपुर मार्ग पर जयमोहनी पोस्ता में रात की घटना

 पुलिस ने ऐसे लुटेरों को दबोचा 

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस को चुनौती देते हुए  छिनैती करने वालों का रुतबा  जारी है। इधर पुलिस पर  धमकाकर अवैध वसूली करने का आरोप खुद महीना देने वाले लगा रहे हैं। वसूली का बाकायदा ऑडियो और वीडियो कुछ पीड़ित लोगों ने एसपी डॉक्टर अनिल कुमार को देते हुए गुहार लगाई है।   वसूली के मामले की जांच सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा कर रहे हैं। 


नौगढ़ - मधुपुर मुख्य मार्ग पर चोरमरवानाला के पास थाना पुलिस ने असलहा दिखाकर आतंकित कर मोबाइल की छिनैती करने वाले दो अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूट की मोबाइल को बरामद किया है।

आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद निवासी कृष्णा यादव अपने भांजे गुलशन के साथ बृहस्पतिवार को की रात आठ बजे मधुपुर के रास्ते मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था। वन विभाग की चौकी से जयमोहनी पोस्ता गांव के आगे बढ़ने पर पुलिया के पास अंधेरे में मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्ति  सड़क पर खड़े हो गए और गाड़ी रोक लिया। छिनैती करने वाले बदमाश पहले असलहा दिखाकर दोनों की तलाशी लिए, जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो कृष्णा का  मोबाइल छीन लिया और धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट लिखाया तो घर से उठा लेंगे। पीड़ित रात में ही नौगढ़ थाने पहुंचे और घटना की जानकारी देने के साथ ही गाड़ी नंबर भी बताया। 

 छिनैती का मामला संज्ञान में आने पर सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने थाना प्रभारी नौगढ़ को टीम बनाकर मामले का खुलासा करने को कहा। रात से ही दबिश दे रही टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नौगढ़ मधुपुर मार्ग से मुंह बांधे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से चोरमरवा पुल  के आस -पास दिखाई दिए हैं। इसके पुलिस पहुंची तो टीम को देखते ही गाड़ी की स्पीड बढ़ा दिया। ओवर टेक कर पुलिस  उन्हें दबोचकर नौगढ़ थाने ले  आई। 

पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सुनील विश्वकर्मा ग्राम सदारी, पोस्ट राजपूर, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र तथा दूसरे ने राजू पांडे, पंचायत अठौना, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र का निवासी होना बताया। 

दोनों ने रात में मोबाईल की छिनैती करना कबूल किया। तलाशी के दौरान उनके पास एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस एवं सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लूट का मोबाइल बरामद किया गया। टीम में थाना प्रभारी  जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उप निरीक्षक अवधेश सिं, हेड कांस्टेबल बृजेश पाल, ऋतुराज, कांस्टेबल आनंद कुंवर शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*