नौगढ़ के जंगलों में श्रुति गुप्ता ने पुलिस और पीएसी बल के जवानों के साथ की कांबिंग
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर नौगढ़ थाना क्षेत्र में बुध्दवार को दोपहर बाद क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग किया।
आपको बता दें कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा नक्सलियों की टोह लेने हेतु पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी, देवखत, कर्माबाँध तथा अमृतपुर के चप्पे-चप्पे जंगलो का कोना-कोना कोना छान मारा।
सीओ श्रुति गुप्ता ने गांव के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने और आने जाने के बारे में पूछताछ किया। पीएसी, पुलिस बल के जवानों ने जंगलों में बने पशु अड़ारो पर भी छापेमारी किया।
थानाध्यक्ष नौगढ़ राजकुमार यादव ने कांबिंग के दौरान जंगलो में मिले राहगीरों, चरवाहों से पूछताछ किया। उन्होंने गांव वालों से नक्सली संचरण रोकने में पुलिस की मदद करने को कहा। संदिग्ध व्यक्तियों के घूमते हुए दिखाई पड़ने पर डायल 112 और पुलिस अधिकारीयो मोबाइल नंबरों पर तत्काल सूचित करने का अनुरोध किया।
कांबिंग के दौरान चौकी इंचार्ज अमदहाँ राधा कृष्ण यादव के अलावा पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*