गांजा तस्करी करने वाले 4 अभियुक्तों पर नौगढ़ पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई

गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा
4 तस्करों पर लगा दिया गैंगस्टर
जानिए सभी तस्करों के नाम
चंदौली जिले की थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाले 4 अभियुक्तों के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्रवाई की गई है। जिन अभियुक्त पर कार्रवाई की गई है वे अलीगढ़, हाथरस तथा कैमूर जिले के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गांजा तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना नौगढ क्षेत्र में बिहार से लाकर अवैध गांजा तस्करी करने वाले अभियुक्तों क्रमशः गैंग लीडर को इसके सदस्यों व गांजे के साथ पकड़ा था। इस गांजा तस्करी करने वाले गैंग पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अब गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
1.जयप्रकाश पुत्र कन्हैया लाल नि0 ग्राम अमरपुरधाना थाना इगलास जनपद अलीगढ.
2.नागेन्द्र कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्रामनगलारुंध थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस उम्र 32 वर्ष
3.धनन्जय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह खरवार निवासी ग्राम डुमरकोन थाना अघौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र 19 वर्ष
4.पप्पू पुत्र लालधारी सिंह नि0 डुमरकोन थाना अधौरा जनपद कैमूर बिहार उम्र करीब 29 वर्ष

पुलिस का कहना है कि इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 16/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, उप निरीक्षक आशुतोष सिंह, हेड कांस्टेबल ऋतुराज सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*