नौगढ़ में दो बाइक सवार लोगों ने पीट कर छीन लिए रुपए, फूट-फूट कर रोने लगा रामऔतार
सब्जी मंडी से मटर बेचकर आ रहा था राम औतार
चंद्रकांता किले के पास की घटना
नौगढ़ पुलिस कर रही है जांच
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चंद्रकांता किला रोड पर एक युवक की पिटाई कर सात हजार रुपये छीन लिए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने इस मामले में सायं काल थाना पहुंचकर तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस इसे मारपीट की घटना बता रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस बारे में जांच- पड़ताल की।
आपको बता दें कि रामऔतार पुत्र राम प्रसाद कस्बा स्थित कोठी घाट का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि सोमवार को सुबह खेत से मटर तोड़कर सब्जी मंडी बेचने गया था। सायं काल घर जाते समय कोठी घाट पहुंचने से पहले ही संदिग्ध रूप से खड़े बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे जबरन रोक लिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया। जमीन पर गिरते ही एक ने उसके जेब से बेचे हुए मटर का ₹7000 निकाल लिया और धमकी देते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
इंस्पेक्टर विमलेश कुमार मौर्य ने चंदौली समाचार को बताया कि तहरीर मिली है। किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। लूट का आरोप निराधार है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*