रेप के आरोपी को बचा रही नौगढ़ की पुलिस, महिला ने SP साहब को बता दी पूरी कहानी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के नोनवट गांव की निवासी विवाहिता के साथ गांव के ही दबंग युवक मुन्ना राम द्वारा खेत में काम करते समय महिला के साथ जबरदस्ती दुराचार किया गया था। दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा पीड़िता पर सुलह करने का दबाव बनाए जाने से पीड़िता जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी।
पीड़िता ने बताया कि गांव के ही दबंग मुन्ना राम द्वारा 6 अक्टूबर 2020 को खेत में काम करते समय अकेला देख जबरदस्ती मुझे झाड़ी में ले जाकर मुंह बंद करके दुराचार किया गया। जब वह चिल्लाई तो उसके पति और अन्य लोग उसे पकड़ना चाहा तब तक वह लोगों को देख कर भाग गया।
जब इसकी शिकायत नौगढ़ थाने में की गई तो आरोपी के दबाव में मेरा मुकदमा नहीं लिखा गया। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया 2 महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहा है और पुलिस अपराधी का पक्षकार बनकर मामले को सुलह कराने का दबाव बना रही है। पुलिस की इस रवैया से जहां पीड़िता में भय है। वहीं मानसिक दबाव के चलते पूरा परिवार परेशान है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*