जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ थाने में हुई पंचायत, सुलझ गया नौगढ़ थानाध्यक्ष और दुर्गा पूजा समिति के बीच का विवाद

इस बैठक में दुर्गा पूजा समिति और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाया गया, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी पक्षों से शांतिपूर्वक समाधान निकालने की अपील की।
 

नवरात्र में 9 दिन होगी राम कथा

पैसे की वसूली को लेकर बढ़ा था विवाद

एसपी तक पहुंचा था मामला तो थाने में हुयी पंचायत

नौगढ़ में दुर्गा पूजा समिति और थानाध्यक्ष के बीच उत्पन्न विवाद आखिरकार पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा की मध्यस्थता से सुलझा लिया गया। विवाद ने तब तूल पकड़ा था जब समिति के सदस्यों ने थानाध्यक्ष कृपेन्दर प्रताप सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसके बाद मामले को शांत करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को हस्तक्षेप करना पड़ा।

घटना के बाद, बृहस्पतिवार को नौगढ़ आए एसपी आदित्य लांग्हे के काफिले को दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने रोका, जिस पर सीओ ने शुक्रवार को सायं काल बैठक की। इस बैठक में दुर्गा पूजा समिति और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाया गया, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी पक्षों से शांतिपूर्वक समाधान निकालने की अपील की।

naugarh police

पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की असहजता के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं और दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने की बात कही। सीओ ने स्पष्ट किया कि पुलिस का काम त्यौहार को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग करना है, न कि किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न करना।

सीओ ने लिया विवाद सुलझाने का जिम्मा

 दुर्गा पूजा समिति और व्यापार मंडल के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पीस कमेटी की बैठक का बहिष्कार करने के बाद एसपी के काफिले को रोककर विरोध जताया था। इस स्थिति को संभालने के लिए सीओ ने शुक्रवार को सायं काल बैठक का आयोजन किया और समिति के सदस्यों को थाना परिसर में बुलाया। बैठक के दौरान सीओ ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केशरी और दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अभद्रता के लिए खुद जिम्मेदारी ली। उन्होंने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि, अजीत विश्वकर्मा, जिलाजीत यादव, राजू केसरी, सोनू जायसवाल, अनिल यादव, व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*