आपको बता दें कि चौकी इंचार्ज औरवाटांड़ अलखनारायण के द्वारा रविवार को आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ रामगढ़ गांव में पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी की खबर सुन आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गया।
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के कमलेश यादव पुत्र हरीनाथ घर छापेमारी की गई और अभियुक्त के दरवाजे पर डुगडुगी बजाया गया।
इंचार्ज अलख नारायण ने चंदौली समाचार को बताया कि पशु तस्करी में संलिप्त आरोपी के विरुद्ध गोवंश पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट के तहत नौगढ़ थाने में केस दर्ज है। परिजनों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द समर्पण को करा दें नहीं तो पुलिस उनके घर की कुर्की जब्ती करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*