जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने पिकअप सहित 7 गोवंश को किया बरामद, तस्कर हुआ फरार

नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से 7 गोवंशो को वध हेतु बिहार ले जाते समय बरामद किया गया। वहीं पशु तस्कर भागने में सफल रहा।
 
पिकअप वाहन से 7 गोवंशो को वध हेतु बिहार ले जाते समय किया गया बरामद

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से 7 गोवंशो को वध हेतु बिहार ले जाते समय बरामद किया गया। वहीं पशु तस्कर भागने में सफल रहा।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य तथा उनके द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी वहद ग्राम नोनवट तिराहा के पास से 7 गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक बोलेरो पिकअप पर लाद कर बिहार ले जाते समय बरामद किया गया ।

इस संबंध में नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि एक बोलेरो पिकअप वाहन संख्या BR45GA9178 सहित 7 गोवंश को बरामद किया गया है । अभियुक्तगण जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है ।अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 141/2023 धारा 3/5A/5b 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य सहित उपनिरीक्षक रामधनी सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, कांस्टेबल विशाल वर्मा यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेबल पवन कुमार यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*