नौगढ़ इलाके में रेंजर पीके सिंह की हरदहवा जंगल में कार्रवाई, लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा
4 लकड़ी चोरों पर दर्ज हो गया मुकदमा
मझगांई रेंज के हरदहवा जंगल में पकड़ी गयी ट्रैक्टर-ट्रॉली
मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं अभियुक्त
यूकेलिप्टस प्रजाति की लकड़ी हुयी है बरामद
आपको बता दें कि काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के अन्तर्गत मझगांई रेंज की भैसौड़ा कंपार्टमेंट 11 के हरदहवा बीट में सोमवार को रात में लकड़ी काटे जाने की सूचना मिलने पर रेंजर पीके सिंह ने रात में ही टीम बनाकर वन दरोगा राजकुमार, वनदरोगा प्रसिद्ध प्रसाद अन्य वनकर्मियों के साथ घेराबंदी करके लकड़ी भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली को पकड़ लिया। इस दौरान चार अभियुक्तों को पकड़ा गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली जंगल से काटी गई यूकेलिप्टस प्रजाति की लकड़ी भरी थी।
रेंजर पीके सिंह ने चंदौली समाचार को बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र से यूकेलिप्टस प्रजाति की लकड़ी काटी गई थी। मुजफ्फरनगर के थाना चरधावल के गांव मुर्दापुर निवासी शाह आलम, दिलशाद, जमशेद और जीशान के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेंज कार्यालय पर लाकर सीज कर दिया गया है।
विभाग की इस कार्रवाई में वनरक्षकों में शिवपाल सिंह, मनीष गुप्ता, दूधनाथ यादव, सुरेश यादव समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*