नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर भीषण हादसा, बाइक पेड़ से टकराने पर युवक की मौत
नौगढ़ में नानी की तेरहवीं में आया था युवक
घर लौटते समय सड़क की हादसे में मौत
नौगढ़ -मधुपुर मार्ग पर हुई दर्दनाक घटना
बाइक ओवरटेक करते समय हो गयी पेड़ से टक्कर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में उमरिया जिले के रामपुर गांव निवासी लोकनाथ मौर्य (40) रिश्तेदारी में नानी की तेरहवीं में शामिल होने आया था, लेकिन वापसी के दौरान जिंदगी उनसे रूठ गई। शुक्रवार शाम नौगढ़–मधुपुर मार्ग पर उसकी बाइक ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई और तेज़ रफ्तार में सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। ज़ोरदार टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोकनाथ अपने जीजा के साथ बाइक से मधुपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक करते समय अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधी पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकनाथ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पीछे बैठे जीजा बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाया और दोनों घायलों को सीएचसी नौगढ़ भेजा। वहाँ डॉक्टर अजीत ने जांच के बाद लोकनाथ को मृत घोषित कर दिया। जीजा को सिर और हाथ में गहरी चोटें आईं, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। अस्पताल में शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और रिश्तेदारों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
परिवार के लोगों ने बताया कि लोकनाथ सुबह हँसते-बोलते तेरहवीं में शामिल हुआ था। रिश्तेदारों के साथ कई साल पुराने किस्से भी याद करता रहा। मगर शाम होते-होते मृत्यु की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ दिया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस व्यक्ति के साथ दोपहर तक भोजन किया, वह रात में दुनिया छोड़ जाएगा।
नौगढ़ थानाध्यक्ष विवेक प्रताप ने बताया कि मधुपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घर भेज दिया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






