नौगढ़ में एसडीएम ने की अवैध खनन पर कार्रवाई, जेसीबी और ट्रैक्टर पकड़कर किया सीज
देवरी कला गांव में हो रहा था अवैध मिट्टी खनन
अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन का शिकंजा
एसडीएम के आदेश पर सीज हो गयी जेसीबी मशीन
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के देवरी कला गांव में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को अपराहृन में एसडीएम आलोक कुमार ने सूचना मिलने पर सदल बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की ।अधिकारियों के पहुँचते ही खनन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी से लदा हुआ पाया गया और एक जेसीबी मशीन मिट्टी की खुदाई करते हुए पकड़ी गई। जेसीबी मशीन के चालक को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम आलोक कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि खनन अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। अब तक कितना खनन हुआ है, इसकी जांच की जाएगी और खनन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि खनन में लिप्त पाए जाने पर जेसीबी को सीज कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*