जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील में न्यायिक कार्य का बहिष्कार, ये था मामला

अधिवक्ताओं ने कहा कि आय, जाति व अन्य प्रमाण पत्र भी समय से जारी नहीं किया जा रहे हैं, जिससे लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इससे लोगों में गुस्सा है। इससे परेशान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।
 

नौगढ़ तहसील के बार एसोसिएशन का विरोध

अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी की अध्यक्षता प्रदर्शन

तहसील के कार्यों में हीलाहवाली का आरोप

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील में अपने काम के लिए आने वाले लोगों को आय, जाति, बरासत इत्यादि आवेदन के निस्तारण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अधिवक्ताओं ने इस परेशानी को लेकर आपत्ति जताई और आरोप लगाया है कि तहसील के लोगों के द्वारा जानबूझकर लोगों को परेशान करने के लिए कुछ कर्मचारी मनमानी करते हैं। इससे नाराज वकीलों ने बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करके अपना विरोध प्रदर्शन किया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि नौगढ़ तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया की धारा 76 (1)  व 38 (2) के आदेश को जानबूझकर कंप्यूटर में अपलोड नहीं किया जा रहा है। किसान बीमा की रिपोर्ट लगाने में स्थानीय लेखपालों के द्वारा मनमानी की जा रही है। इसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं यह भी कहा कि नायब तहसीलदार अपने न्यायालय में नहीं बैठते हैं। इसकी वजह से वरासत की कार्यवाही तीन-तीन महीने तक पेंडिंग है।

 इसके अलावा अधिवक्ताओं ने कहा कि आय, जाति व अन्य प्रमाण पत्र भी समय से जारी नहीं किया जा रहे हैं, जिससे लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इससे लोगों में गुस्सा है। इससे परेशान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र सिंह, किशन यादव, विजय बहादुर सिंह, रणविजय, विभूति नारायण, रवि शंकर , अंगद आदि अधिवक्ता शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*