जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में भक्ति का सैलाब: डमरू वादन और कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय महायज्ञ शुरू, प्रदीपानंद महाराज करेंगे 'जल तपस्या'

नौगढ़ के चोरमरवा में 11 दिवसीय महायज्ञ और रामकथा का भव्य शुभारंभ हुआ। डमरू वादन और कलश यात्रा के बीच प्रदीपानंद महाराज ने मानवता का संदेश दिया। वे सोमवार से कड़ाके की ठंड में जल तपस्या शुरू करेंगे।

 

योग माया आश्रम चोरमरवा में महायज्ञ का आगाज

डमरू वादन के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

प्रदीपानंद महाराज की 11 दिवसीय कठिन जल तपस्या

तप, संयम और सेवा से समाज बदलने का संदेश

जयमोहनी पोखरा हनुमान मंदिर तक गूंजे जयकारे

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के राजदरी-देवदरी क्षेत्र स्थित चोरमरवा के योग माया आश्रम में भक्ति और आध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को आश्रम से भव्य डमरू शोभायात्रा और कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय महायज्ञ व रामकथा का विधि-विधान से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आश्रम के महाराज प्रदीपानंद महाराज ने मानवता को तप, संयम और सेवा का मार्ग अपनाने का संदेश दिया।

डमरू वादन और जयकारों से गूंजा नौगढ़
राधा-कृष्ण घाट स्थित योग माया आश्रम से निकली कलश शोभायात्रा जयमोहनी पोखरा स्थित हनुमान जी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान डीजे पर बजते भक्ति गीतों, डमरू की गर्जना और "हर-हर महादेव" के जयघोष से पूरा मार्ग भक्तिमय हो गया। कलश धारण की हुई किशोरियों और पीत वस्त्र धारी श्रद्धालुओं के उत्साह ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की। महाराज ने बताया कि यह महायज्ञ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और आत्मशुद्धि का एक अभियान है।

सोमवार से शुरू होगी 'जल तपस्या'
महाराज प्रदीपानंद महाराज ने चंदौली समाचार को विशेष रूप से बताया कि सोमवार की भोर से वे अपनी कठिन 'जल तपस्या' का प्रारंभ करेंगे। कड़ाके की इस ठंड में शीतल जल के बीच घंटों बैठकर की जाने वाली यह साधना आत्मसंयम और धैर्य की पराकाष्ठा है। महाराज के अनुसार, यह तपस्या भौतिक मोह-माया से ऊपर उठकर मानव कल्याण और करुणा के भाव को जागृत करने के लिए की जा रही है।

गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति
शोभायात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं ने आश्रम की परिक्रमा की और प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता नरसिंह यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अचल सिंह यादव, विनय कुमार जायसवाल, शानदारानंद सिंह यादव, विवेक यदुवंशी, गुड्डू यादव, रामजी, परमानंद और विनोद यादव सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरा आश्रम परिसर इस समय मंत्रोच्चार और रामकथा के रसास्वादन से सराबोर है। ग्रामीणों का कहना है कि महाराज की यह कठिन साधना क्षेत्र में सुख-शांति और आध्यात्मिक चेतना का संचार करेगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*