जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, घर में शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप गिरी को मृत घोषित कर दिया।
 

चोरमरवा नाला के पास हुआ दर्दनाक हादसा

बाइक सवार भतीजे की मौके पर ही मौत

हालत गंभीर हालत में चाचा अस्पताल में भर्ती

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के नौगढ़–मधुपुर मार्ग पर स्थित चोरमरवा नाला के समीप गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक की पहचान ठठवां गांव निवासी 25 वर्षीय प्रदीप गिरी पुत्र चंद्रभान गिरी के रूप में हुई है। प्रदीप अपने 45 वर्षीय चाचा इंद्रभान गिरी के साथ सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर गांव में बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए निकले थे। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास चोरमरवा नाला के पास अज्ञात चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप गिरी को मृत घोषित कर दिया। घायल इंद्रभान गिरी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इधर शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही प्रदीप का शव गांव पहुंचा, मां-बाप और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हर कोई उसे देखने उमड़ पड़ा। गांव में मातम का माहौल बन गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने भी पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*