नौगढ़ में नई एटीएम सेवा का शुभारंभ, पैसा जमा करना, निकालना हुआ और आसान
एटीएम का विधायक कैलाश आचार्य ने किया शुभारंभ
फीता काटकर किया उद्घाटन
गूगल पे, पेटीएम से भी निकाल जा सकेंगे पैसे
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अब पैसे जमा और निकालने की प्रक्रिया और भी सरल हो गई है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के पास हिताची एटीएम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन हुआ। प्रोपराइटर दीपक गुप्ता ने वैदिक तरीके से पहले हवन पूजन कराया। इसके बाद भाजपा विधायक कैलाश आचार्य के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रेमा कोल प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
प्रोपराइटर दीपक गुप्ता ने विधायक और प्रमुख प्रतिनिधि को तिलक लगाने के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि अब वह जमाना चला गया जब लंबी लाइन में खड़े होकर लोगों को बैंक से पेमेंट लेना पड़ता था। अब कैशलेस, ऑनलाइन पेमेंट का जमाना आ गया है। साथ ही तमाम ऐसे साधन हैं जहां से खाता धारक अपना पैसा निकाल सकता है। ऐसे में हिताची एटीएम भी लोगों के लिए मददगार साबित होगा। इससे पहले प्रमुख प्रतिनिधि ने पहला ट्रांजैक्शन ₹1000 का किया।
प्रोपराइटर दीपक गुप्ता ने बताया कि पहली बार नौगढ़ में यूपीआई आधारित एटीएम सेवा उपलब्ध हो रही है। इसमें फोनपे, गूगल पे, पेटीएम व एटीएम कार्ड या अन्य यूपीआई के माध्यम से पैसा निकालने व जमा करने की सुविधा भी है। उद्घाटन के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि, संतोष केसरी, पंकज मद्धेशिया, रवि गुप्ता, राजू केसरी, प्रदीप, विवेक समेत कस्बा के व्यापारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*