जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क किनारे फेंका मिला नवजात शिशु, जिला हास्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी मौत

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बस्ती की गली में  नवजात शिशु की रोने का आवाज आ रही थी। यहां आकर देखने पर एक नवजात शिशु फेंका गया था।
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देउरा गांव का मामला

सड़क के किनारे रोता मिला नवजात बच्चा

पुलिस के द्वारा भेजा गया जिला अस्पताल

इलाज के दौरान नहीं बचायी जा सकी जान
 

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देउरा गांव में बुधवार की सुबह बस्ती के किनारे गली में एक नवजात शिशु कपड़े में लपेटकर फेंका मिला। गांव के प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। आशा कार्यकर्ता को बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी जान बचाने की कोशिश की गयी।

इस बारे में प्रधान परमानंद यादव  ने बताया कि बुधवार को सुबह सड़क किनारे गली में नवजात शिशु फेंके होने की जानकारी दी गई थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जानबचाने के लिए आशा की मदद से अस्पताल में भेजा।

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बस्ती की गली में  नवजात शिशु की रोने का आवाज आ रही थी। यहां आकर देखने पर एक नवजात शिशु फेंका गया था। पुलिस ने आशा कार्यकर्ता को बुलाकर शिशु को कब्जे में लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शिशु की हालत गंभीर होने पर समुचित इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां  शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*