चर्चा में आया नौगढ़ का कंपोजिट विद्यालय, अब RO फिल्टर के पानी से बनेगा मिड डे मील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के अंतर्गत कंपोजिट इंग्लिश मीडियम विद्यालय इन दिनों चर्चा में है , यहां नेडा विभाग के द्वारा विद्यालय की छत पर सोलर प्लांट लगाये जाने से विद्यालय संपूर्ण रुप से ग्रीन एनर्जी बिजली का उत्पादन करके अपनी जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ बिजली की भी बचत करेगा।
कार्यालय, प्रिंसिपल समेत सभी कक्षाओं में लगाए गए पंखे सोलर से चल रहे हैं। एलईडी बल्ब भी लगाए गए हैं। इसके अलावा वाटर पंप (डीसी समर्सिबल) स्थापित हुआ है। 1000 लीटर की दो पानी टंकीयों के साथ ही ढाई सौ लीटर का (आरो) प्यूरीफायर सिस्टम लगाकर बच्चों के लिए आरो प्लांट में जोड़कर नल की टोटीयां लगवाई गई हैं। विद्यालय खुलते ही अब बच्चों को आरओ का शुद्ध साफ पानी पीने को मिलने लगेगा और इस पानी से ही मिड डे मील बनेगा। कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल लालजी भारती ने बताया कि काफी दिनों से इसे लेकर विद्यालय परिवार में चर्चा हो रही थी।
सोलर सिस्टम लग जाने के बाद अब छात्र छात्राओं को स्वच्छ ऊर्जा के साथ वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सचेत करेंगे। प्रिंसिपल ने अभिभावकों, टीचरों समेत गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*