चंदौली जिले में बनेगा सैनिक स्कूल, नौगढ़ में खोजी जा रही 49 एकड़ जमीन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आकांक्षात्मक जिले चंदौली को जल्द ही सैनिक स्कूल की सौगात मिलने की संभावना दिखायी देने लगी है क्योंकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप शासन ने जिला प्रशासन को जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दे दिया है। इसके बाद प्रशासन भी पूरे मुस्तैदी से इस काम में जुट गयी है। इस दौरान एक-दो दिन में जमीन चिह्नित कर जिलाधिकारी के माध्यम से मंडलायुक्त के पास प्रस्ताव भेजने की योजना बनी। शासन की मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि चंदौली का जिला प्रशासन नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए 49 एकड़ भूमि तलाशने के लिए जी जान से लग गया है और जैसे ही भूमि चिह्नित हो जाएगी सैनिक स्कूल का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों मंडलों में नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की घोषणा की थी। वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, आजमगढ़ और बस्ती मंडल में सैनिक स्कूलों की स्थापना कराई जाएगी।
वाराणसी मंडल में मुख्य सचिव का निर्देश प्राप्त होने के बाद मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को पत्र भेजकर जमीन चिह्नित करते हुए पांच दिन में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया है, जिससे शासन को यथास्थिति से अवगत कराया जा सके।
कमिश्नर का पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन जमीन की तलाश में जुट गया है। नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में 49 एकड़ भूमि की तलाश की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी बच्चालाल संग मंत्रणा की।
नौगढ़ को इसलिए प्राथमिकता
अधिकारी सैनिक स्कूल निर्माण के लिए नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके को सबसे बेहतर जगह मान रहे हैं। इसके पीछे कारण साफ है कि सैनिक स्कूल के लिए आसानी से 49 एकड़ जमीन भी मिल जाएगी। स्कूल के मानक के अनुरूप पहाड़ी इलाके में घुड़सवारी, फायरिग रेंज आदि बनाने में भी सहूलियत होगी। नक्सल क्षेत्र में सैनिक स्कूल का निर्माण कराए जाने से आसपास के इलाके के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
DIOS डॉ. विनोद कुमार राय बोले
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मंडलायुक्त ने जिले में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए जमीन तलाशने के बाबत पत्र भेजकर निर्देशित किया और इसके लिए नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में मानक के अनुसार 49 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही भूमि चिह्नित कर मंडलायुक्त को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*