प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों के शोषण को लेकर ग्राम्या की आवाज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान , हेल्थवाच फोरम एवं ऑक्सफैम के संयुक्त तत्वावधान में मरीजों के अधिकार को लेकर नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम बसौली और अमदहा में जागरूकता अभियान चलाया गया । आशाओं के साथ बैठक करते हुए संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मरीजो का अधिकार कानून बनाया गया है लेकिन जिले के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालो में इसका पालन नही हो रहा है।
कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने कहा कि भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर डॉक्टर और संस्थान लूट रहे हैं , इस कानून के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। मरीजों को जो अधिकार दिए गए हैं जिसका पालन नहीं हो रहा है। समुचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
ग्राम्या संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कानून के बारे में गांव के लोगों को वालंटियर के जरिए जागरूक किया जा रहा है ताकि मरीजों के अधिकार सुनिश्चित हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*