जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी में रेफर, प्राइवेट अस्पताल में मरीजों का होता है शोषण

 नीतू सिंह ने सवाल उठाया कि सरकारी अस्पताल में भी गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है। जिसकी वजह से प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है और वहां लोग मनमानी तरीके से धन उगाही करते हैं।‌ गरीबों की सबसे बड़ी समस्या है कि वह किसके पास जाएं?
 

NHRC ने मरीजों को दिया है 13 अधिकार व 6 कर्तव्य

मरीजों के अधिकार को लेकर नौगढ़ में चलाया गया जागरूकता अभियान

 ग्राम्या संस्थान व आर्थिक अनुसंधान केंद्र की पहल
 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान व आर्थिक अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में 23 मार्च से रविवार 26 मार्च तक  5 गांव डुमरिया, गोलाबाद, अमदहा चरनपुर, लालतापुर और बोदलपुर में मरीजों के अधिकार को लेकर समुदाय के साथ जागरूकता बैठक करते हुए जागरूक किया गया। NHRC Discussionसंस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने एनएचआरसी द्वारा 13 अधिकार व 6 कर्तब्य को लेकर  चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के दौरान मरीजों के बहुत सारे अधिकार हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें परेशान किया जाता है। अस्पतालों में बीमारी क्या है? कितना खर्च आएगा,  पहले स्पष्ट रूप से नहीं बताया जाता है। अनावश्यक जांचें कराने के बाद मनमाने तरीके से धन वसूला जाता है।


 समुदाय के लोगों ललिता, गुलाबी, रामबिलास ने बताया कि इस तरह के  कानून के बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। हम जब प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं तो शोषण किया जाता है। जब डिस्चार्ज करना होता है तब बिल पकड़ा दिया जाता है। हमें जमीन, जेवर गिरवी रखना पड़ता है और ब्याज पर कर्ज भी लेना पड़ता है। 

NHRC Discussion
 नीतू सिंह ने सवाल उठाया कि सरकारी अस्पताल में भी गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है। जिसकी वजह से प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है और वहां लोग मनमानी तरीके से धन उगाही करते हैं।‌ गरीबों की सबसे बड़ी समस्या है कि वह किसके पास जाएं? कौन हमारी मदद करेगा। जागरूकता अभियान कार्यक्रम में रामरति, पुष्पा, कविता, रानी, रेखा, संगीता, कलावती, कुसुम, ललिता, गुलाबी, संगीता, रिंकू, त्रिभुवन, रामविलास समेत काफी संख्या में  महिला, पुरुष, युवाओं ने प्रतिभाग किया।


आज मूल्यांकन के लिए आते समय श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव एल०बी०एस०इण्टर कालेज की शिक्षिका का ऑटो पलटने से एक्सीडेंट हो गया जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया और सर में में भी चोट आई  चकिया चिकित्सालय  में इलाज के बाद वाराणसी के लिये रेफर 2 शिक्षिकाओं को भी चोट आई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*