आखिर नौगढ़ में कैसे हुई निशा की मौत, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव में एक किशोरी की तड़के सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला हॉस्पिटल भेज दिया है।
आपको बता दें कि रिठीया गांव की हर्षिता उर्फ निशा (20) पुत्री अमरदेव कोल की शनिवार की भोर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सीएचसी नौगढ़ में बदहवास हालत में इलाज कराने आए परिजनों से पूछताछ के दौरान मामले को संदिग्ध देख डा.राजू पटेल ने पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है।
किशोरी की मां मुन्नी देवी ने चिकित्सक राजू पटेल को बताया कि बिटिया को सांप ने डस लिया है।
इस सम्बन्ध में सीओ नक्सल नौगढ़ श्रुति गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर के प्रथम मेमो में निशा की मौत का कारण दम घुटने और सांस रुकने से होना बताया गया है। इससे माना जा रहा है कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला भी हो सकता है।
इस मामले में थाना प्रभारी नौगढ़ रामउजागीर ने बताया कि इस मामले में हमें कोई तहरीर नहीं मिली है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*