नक्सल क्षेत्र नौगढ़ में धनतेरस का मार्केट फीका, ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए दुकानदार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में तिवारीपुर, बरवाडीह कस्बा नौगढ़ बाजार धनतेरस के दिन पूरी तरह से तैयार दिखा लेकिन सुबह से लेकर शाम तक सन्नाटा दिखा। जबकि ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने विशेष तैयारी किया है।
अहरौरा, चुनार से खरीदकर लायी गई लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां ₹25 से लेकर ₹150 तक बेची रही हैं। मिट्टी की मूर्ति के अलावा प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई गई मूर्ति को भी लोग पसंद कर रहे हैं।
साथ ही बही खाता के दुकानों पर लोग अपनी पसंद के अनुरूप कुछ लोग खरीददारी करते हुए दिखे। बाजार में मिटृटी के छोटे दिए₹70 से से ₹75 प्रति सैकड़ा की दर से बिक रहे हैं। दिवाली के त्योहार पर ही लोग अपने घरों सहित दुकानों की साफ – सफाई करते हैं। लॉकडाउन के चलते खाली हाथ होने के बाद भी थोड़े में कुछ अच्छा करने के लिए अंतिम समय में चुना, डिस्टेंपर, पेंट सहित अन्य रंगों की भी खरीदारी करते लोग दिखाई पड़े।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*