पूर्व सांसद के गांव के लोग पी रहे हैं नाले का गंदा पानी, खराब पड़ा है सोलर पंप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में रहने वाले सोनभद्र के पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के पैतृक गांव मगरही की बनवासी बस्ती में लगा सोलर पंप की मोटर खराब है। इसके कारण लोग नदी- नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पेयजल की समस्या से आजिज होकर बुधवार को बस्ती के वनवासी महिला पुरुषों ने सोलर पंप के सामने खड़े होकर नारेबाजी तथा पंचायती राज विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आक्रोशित वनवासियों ने बताया कि प्रधान से बने सांसद के द्वारा 6 वर्ष पहले बोरिंग करा कराकर सोलर व हैंडपंप लगाया गया था, जो 3 साल चलने के बाद खराब हो गया है।
ग्रामीणों ने खराब होने की शिकायत खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव से किया और ग्राम प्रधान को भी मरम्मत कराने के लिए कहा गया लेकिन 2 साल से सोलर पंप खराब है। इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी। आरोप तो यह भी लगाया जा रहा है कि शिकायत के बाद विभाग के कुछ लोग आए और मोटर को भी निकालकर ले गए, लेकिन दोबारा लगाने नहीं आए। जिसके कारण सोलर पंप खराब पड़ा हुआ है।
इसके कारण मजबूरी में सालों से बस्ती के लोग खजूरों नाला से लाकर गंदा पानी पीने को बाध्य हैं। आज सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
इस दौरान रामफल, राजेश, सुदामी, महराजी, लल्लन, बोलारे,राजेश, मूरत, राधिका,रामरति, चनवा, पचुई,शिव मूरत , दुलारे सहित दर्जनों की संख्या में बनवासी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*