चकरघट्टा उपकेंद्र से जुड़े 17 गांवों की बंद है बिजली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के चकरघट्टा उपकेंद्र से जुड़े 17 गांवों की विद्युत आपूर्ति चार दिन बाद भी पटरी पर नहीं आई है। गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। कई गांवों में खंभे टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। पिछले दिनों तेज आंधी के चलते धराशाई हुए पेड़ों के कारण बिजली के तार टूट कर जमीन पर आ चुके हैं।
विभागीय कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर लाइन जोड़ने का कार्य तो शुरू किया गया। लेकिन पेड़ों के गिरने के कारण खंभे टूटने से क्षेत्र के करीब 17 गांवों की विद्युत आपूर्ति अभी बाधित है।
तेज आंधी से क्षेत्र के गांवों में लगे बिजली के खंभे उखड़े पड़े हैं। हालांकि विभाग की सक्रियता से उपकेंद्र नौगढ़ से जुड़े कस्बा समेत 35 गांवों की आपूर्ति 24 घंटे के अंदर बहाल कर दी गई। लेकिन चकरघटा उपकेंद्र से जुड़े चिकनी, पढौती, केसार, बैरगाढ़, परसिया, धनकुंवारी जरहर, भैसौड़ा, देउरा, गहिला, बरबसपुर, टिकुरिया, गंगापुर मंगरही, शाहपुर, जमसोत, सेमर साधोपुर, पथरौर, हथिनी समेत अन्य गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद है। इसके चलते लोगों को अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रकाश एवं पीने के पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया है।
मामले पर सहायक अभियंता विद्युत अनिल सिंह का कहना है कि आंधी के कारण विद्युत समस्या उत्पन्न हुई है। आपूर्ति दुरुस्त कराने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। नए खंभे मंगा कर लाइन ठीक कराने का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही सभी गांव की बिजली व्यवस्था बहाल हो जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*