नौगढ़ में चल रहा है एसडीएम का विरोध, बहिष्कार का चौथा दिन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नए वाद दाखिल न किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने चौथे दिन गुरुवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिलाजीत सिंह यादव ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता नए वाद नहीं दर्ज कर रहे हैं जिसके कारण नक्सल क्षेत्र के मुवक्किलों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
सुबह तहसील परिसर में एकजुट हुए अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करके न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह यादव, कृष्णानंद मौर्य, कमला सिंह यादव, हेमंत मौर्य, विनोद कुमार, रामचंद्र, बाबूलाल , अखिलेश , अंगद, अजीत , वेद प्रकाश, प्रदीप दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*