जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वायरस आपदा में कुपोषण को कम करने हेतु वितरण हुआ पोषाहार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कोरोना महामारी से जहां पूरे देश में बचाव के संवैधानिक, सामाजिक पहलुओं का पालन हो रहा है, वहीं कुपोषण को मात देने के लिये बाल विकास परियोजना के तहत ऑगनवाडी कार्यकत्रियों ने गर्भवती, धात्री तथा किशोरियों को पोषाहार वितरण कर रही है। आप को बता दें कि भीषमपुर के बनबासी बस्ती, पासवान बस्ती तथा दलित
 
वायरस आपदा में  कुपोषण को कम करने हेतु वितरण हुआ पोषाहार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कोरोना महामारी से जहां पूरे देश में बचाव के संवैधानिक, सामाजिक पहलुओं का पालन हो रहा है, वहीं कुपोषण को मात देने के लिये बाल विकास परियोजना के तहत ऑगनवाडी कार्यकत्रियों ने गर्भवती, धात्री तथा किशोरियों को पोषाहार वितरण कर रही है।

आप को बता दें कि भीषमपुर के बनबासी बस्ती, पासवान बस्ती तथा दलित बस्ती, टकटकपुर, डोडापुर खालसा, नेवाजगंज, चाडी आकिल में ऑगनवाडी कार्यकर्त्री उर्मिला, प्रेमा, सरोज, बैजंती देवी, देवमुनि द्वारा कुपोषण को कम करने हेतु पोषाहार का वितरण किया गया। जबकि गनेशपुर, महादेवपुर कला, मुजफ्फरपुर, प्रभुनरायनपुर पकवा, कुंडा हेमैया, तलरा, बनदेवी में अप्रैल माह का पोषाहार नही वितरण हुआ है। वितरण के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग, हैंडवास, स्तनपान से पहले हैंडवास हेतु जागरूक किया ।

विदित हो कि रोजा संस्थान द्वारा उपरोक्त गॉव के 0 से 5 वर्ष के 585 लडका, 580 लडकी कुल 1165 बच्चों की मार्च 2020 में कुपोषण पहचान हेतु ट्रैकिंग की गयी, जिसमें अतिकुपोषित 15 लडका, 32 लडकी कुल 47 की पहचान किया एवं मध्यम कुपोषित 43 लडका, 54 लडकी कुल 97 बच्चों की पहचान की गयी । जिसमें मुसहर बस्ती- बैरा, डोडापुर खालसा, कुंडा हेमैया, तलरा, प्रभुनरायनपुर पकवा, चाडी झाडू, गनेशपुर, सिताबे तथा भीषमपुर मुसहर बस्ती शामिल है । पोषाहार वितरण में पूजा, रामविलास, सुनील, रविंद्र कुमार, रीता तथा गॉव की वालेंटियर महिला मौजूद रही ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*