जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं बंटता है पुष्टाहार, आंगनवाड़ी देती है गाली

एसडीएम आलोक कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र मरवटिया पर छः महीने से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिया जाने वाला पुष्टाहार का पैकेट नहीं मिलने की शिकायत पर इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए नायब तहसीलदार और एबीएसए को आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने तथा जांच रिपोर्ट के साथ लाभार्थियों के बयान का वीडियो और फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 
 

नौगढ़ में बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पुष्टाहार में हेराफेरी

मरवटिया गांव में 6 महीने से नहीं मिला पुष्टाहार

 शिकायत मिलने पर एसडीएम करा रहे हैं जांच 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  बच्चों व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। एसडीएम आलोक कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र मरवटिया पर छः महीने से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिया जाने वाला पुष्टाहार का पैकेट नहीं मिलने की शिकायत पर इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए नायब तहसीलदार और एबीएसए को आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने तथा जांच रिपोर्ट के साथ लाभार्थियों के बयान का वीडियो और फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के मरवटिया गांव की महिलाएं वंदना, शांति, मांडवी, ज्योति, रश्मि, जीरा देवी व अन्य ने संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को बताया कि 6 महीने से आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता देवी के द्वारा दलिया, रिफाइंड चने की दाल का पैकेट नहीं दिया जा रहा है। मांगने पर गाली दी जा रही है। 


 
एसडीएम आलोक कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि मरवटिया गांव की महिलाओं ने शिकायत किया है कि 6 महीने से   पुष्टाहार नहीं दिया जा रहा है। इसकी जांच कराई जा रही है। इस मामले में निश्चित रूप से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*