नक्सल इलाके के इन अफसरों के साथ पुलिस की मीटिंग, इन बातों पर किया जाएगा फोकस
चंदौली दिले में नक्सल समन्वय व एकीकृत कमान गोष्ठी का आयोजन आज गुरूवार को किया गया। नक्सल इलाके के थाना नौगढ़ परिसर स्थित मीटिंग हाल में सम्पन्न हुई इस मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने कई मामलों पर चर्चा की।
इस बैठक के दौरान प्रमुख रूप से जनपद से लगने वाले राज्यों एवं जनपदों के साथ अभिसूचनाओं का आदान-प्रदान, संयुक्त काम्बिंग व चेकिंग, बिहार राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इसके साथ ही साथ चंदौली से सटी सीमाओं वाले जिलों व प्रदेशों में अवैध मादक पदार्थों एवं पशुओं की तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, वन सम्पदा की होने वाली छति से बचाव तथा नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों पर पैनी नजर रखने की बात कही गयी।
इस बैठक में कहा गया कि जनामत पर रिहा और पहले नक्सल गतिविधियों में शामिल रह चुके लोगों की निगरानी लगातार की जानी चाहिए और उनकी जागरूकता सहित अन्य बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उसके साथ साथ पुलिस व सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से परिचर्चा की गई।
उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चन्दौली अनिल कुमार, नितिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन कैमूर, दिलीप कुमार तिवारी एसीएफ काशी प्रभाग, क्षेत्राधिकारी दुद्धी जनपद सोनभद्र, क्षेत्राधिकारी चुनार जनपद मिर्जापुर सहित अन्य अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*