जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर चर्चा, 4 जिलों के पुलिस अफसर हुए शामिल

चंदौली जिले में थाना सभागार में गुरुवार को सेना नायक पीएससी नक्सल प्रमोद यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नक्सल बैठक हुई।
 

नक्सल क्षेत्रों के पुलिस अफसरों की बैठक

नक्सली गतिविधियों पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हिंसा को लेकर विशेष चौकसी के निर्देश

 

चंदौली जिले में थाना सभागार में गुरुवार को सेना नायक पीएससी नक्सल प्रमोद यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नक्सल बैठक हुई। इसमें सीमावर्ती बिहार सहित चंदौली, मिर्जापुर व सोनभद्र के पुलिस अधिकारी शामिल रहे। बैठक में नक्सली गतिविधियों पर चर्चा के दौरान उन पर नजर रखने पर बल दिया गया। 


वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली घटना को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। विशेष सुरक्षा के लिए सोनभद्र, मीरजापुर व विहार के सीमाओं पर चौकसी बरतने को कहा गया। बिहार व उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा कांबिंग कराने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों ने सूचनाएं आपस में लेकर विचार विमर्श किया। 


वन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चंदौली जनपद में चार जिलों के पुलिस व पीएसी के अधिकारियों ने बैठक के दौरान अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं आदान-प्रदान किए और उस पर गहन मंत्रणा भी किया। तय हुआ कि कांबिंग बढ़ाकर नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जाए। बैठक में जेल से छूटकर आए नक्सलियों की आय के स्रोतों का व उनसे मिलने-जुलने वालों का पता लगाने पर मंथन किया गया। सभी विभागों में समन्वय व सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान व एक्शन लेने का निर्णय लिया गया। 


कांबिंग के समय जंगलों में रह रहे ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें जागरूक किया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत उन्हें पुलिस के सरकारी नंबरों पर सूचना देने के लिए प्रेरित करें। 


इस दौरान सहायक सेनानायक 48 वीं वाहिनी नरेश सिंह यादव, नक्सल यूनिट ओबरा रामवदन यादव, उप निरीक्षक मड़िहान श्याम बदन, नक्सली इकाई सोनभद्र कुणाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक संत नगर मीरजापुर राजेश सिंह, एसआइ अहरौरा विशेश्वर यादव, थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेंद्र कुमार निषाद, एसआइ नक्सली सेल विष्णु कुमार, वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन, वन क्षेत्राधिकारी मजगाई योगेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*