देखें वीडियो : नौगढ़ में नए सिपाहियों की नक्सल ट्रेनिंग का ऐसे लिया गया टेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के मौजूदगी में नौगढ़ में नए बैच के आए हुए पुलिस के जवान ट्रेनिंग का हालचाल जाना गया और उनकी नक्सल ट्रेनिंग पूरी होने के दौरान आज देखा गया कि सही से अपना काम सीख पाए हैं कि नहीं।
इस दौरान एंटी नक्सल की ट्रेनिंग के समय देखा गया कि एक नक्सलवाद का समर्थक नक्सली एक नक्सली, नक्सलियों के गैंग और नक्सलियों के कैंप का खात्मा कैसे किया जा सकता है।
इस संबंध में बताया जाता है कि नए बैच के सिपाही जो नौगढ़ में नक्सल ट्रेनिंग लेने के लिए आए थे तो वह अपनी ट्रेनिंग को सही ढंग से लिए हैं कि नहीं जिसका परीक्षण मौके पर करा करके देखा गया कि एक नक्सली अगर हमारे जंगल में छुपा है तो उसे हमें कैसे मार गिराना है।
इसके अलावा अगर भारी संख्या में मौजूद नक्सलियों को कैसे मार गिराना है तो मौके पर अपने ही कुछ सिपाहियों को नक्सल मानकर के ट्रेनिंग के दौरान बताए गए। भारी संख्या में जंगल से निकल रहे नक्सलियों को किस तरह से मार गिराया जा सकता है। इसका भी अभ्यास करके चेक किया गया।
इसके साथ साथ एक कैंप में स्थित कुछ नक्सलियों को कैसे मारा जा सकता है। सिपाहियों ने ट्रेनिंग के दौरान बताए गए तरीकों के आधार पर काम करके दिखाया कि कैंप में स्थित भारी संख्या में नक्सलियों को इस तरह से मार गिराया जा सकता है।
चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल तथा क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया, ट्रेनर डी 148 बटालियन के जवान एसपी तिवारी, व सुनील कुमार पांडे उपस्थिति में इनकी सारी बारीकियां परखीं गयीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*