जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में हुआ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण, मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिलाई शपथ

बार एसोसिएशन के संरक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि बार बेंच का आपसी सामंजस्य बहुत ही जरूरी है। अधिवक्ताओं की न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए हम सभी परित न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

 

नौगढ़ में हुआ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण...

मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाजीत ने दिलाई शपथ
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।


शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के संरक्षक सच्चिदानंद पांडे ने कहा कि बार और बेंच का आपसी सामंजस्य बहुत जरूरी है। अधिवक्ताओं की न्याय दिलाने  में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए हम सभी त्वरित न्याय दिलाने में अपना योगदान अवश्य दें। 

मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाजीत  सिंह यादव  ने  नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र  देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को न्याय व्यवस्था के साथ प्रशासन का भी अभिन्न अंग बताया।‌ मुख्य चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष कैलाश सिंह, ज्ञ महामंत्री दिनेश सिंह, संयुक्त मंत्री प्रदीप दुबे, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार  को शपथ ग्रहण कराई।

oath in of Bar Association

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ बिना किसी भेदभाव के बार बेंच के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का  संचालन केएन मौर्य  ने किया। 

इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, हेमंत मौर्य के अलावा अधिवक्ताओं में राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र केसरी, कमला यादव, अजीत कुमार, यदुवंशी विश्वास मोहन, अनिल यदुवंशी आदि मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*