नौगढ़ में वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने दिलाई शपथ, बच्चों ने लिया यह संकल्प
आपको बता दें कि नौगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने शपथ दिलाने के साथ प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाली दीपशिखा, काजल और निशा को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वन्यजीवों का मानव के जीवन में विशेष महत्व है, और उन्हें अपने भोजन के लिए पर्याप्त जंगल चाहिए, कहा की दुर्लभ वन्य जीव प्रकृति की धरोहर है, इनको बचाने के लिए क्षेत्रीय जनता का सहयोग आवश्यक है।
वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ रमेश कुमार ने कहा की पर्यावरण के सजग प्रहरी पेड़-पौधे एवं पशु-पक्षी ही होते हैं। उनका संरक्षण करना मानव का धर्म है। कोरोना महामारी ने मानव को आगाह कर दिया कि मूक प्राणियों की हत्या करने के दुष्परिणाम बहुत ही भयावह हुए हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तेज प्रकाश सिंह ने कहा कि वन्य जीवों की कम हो रही संख्या चिंतनीय विषय है। प्राणियों की कम होती संख्या हमें आगाह कर रही है कि वन्य प्राणियों का संरक्षण करना होगा तभी वन्य प्राणी सुरक्षित बचेंगे। डॉ.अनुराग ने कहा कि सरकार ने भारतीय वन्य जीव प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के उद्देश्य से वर्ष 1952 में भारतीय वन्य जीव बोर्ड की स्थापना की थी। वन्य जीवों से ही प्रकृति के संतुलन का निर्माण होता है।
इस मौके पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रवि प्रकाश, शीतला प्रसाद, डॉक्टर पूजा के अलावा वन दरोगा गुरदेव सिंह, वनरक्षकों में सचिन पांडे, गौरव पाठक व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*