जिले में दिखा एक घंटे श्रमदान कार्यक्रम का असर, अफसर-शिक्षक-नेता लगाते दिखे झाड़ू
नौगढ़ एसडीएम आलोक कुमार ने तहसील में की सफाई
विद्यालयों में सामूहिक रूप से श्रमदान
छात्रों ने सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश
चंदौली जनपद के विभिन्न स्थलों, कार्यालयों, स्कूलों आदि में सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस क्रम में नौगढ़ उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने तहसील परिसर में कर्मचारियों संग झाड़ू लगा कर कर स्वच्छता का संदेश दिया।
बेसिक शिक्षा विभाग जनपद चंदौली द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे कार्यालय तथा विद्यालयों में उपस्थित होकर श्रमदान कर स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि दी गई। समस्त परिषदीय विद्यालयों में हमारा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय का कार्यक्रम किया गया।
विकासखंड चकिया के प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम, विकासखंड सकलडीहा में कंपोजिट विद्यालय कोरी, विकासखंड धानापुर के प्राथमिक विद्यालय सिलौटा आदि विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता तो अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए बताया गया। छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके उपरांत विद्यालयों में साफ सफाई कराई गई। कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण एवं मध्यान भोजन बच्चों को दिया गया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश के क्रम में 1 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज 1 अक्टूबर को जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान की रैली निकालकर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के सभी 17 गोवंश आश्रम स्थलों एवं कार्यालय के प्रांगण में पशुपालन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*