वृद्ध को जहरीले सांप ने डंसा, खपरैल उतारते समय जहरीले सांप ने डंसा
इसके बाद घर जाकर परिजनों को सांप के डसने की बात बताई। परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए ले गए। जब उसकी हालत अधिक खराब हो गई तब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मलवरिया निवासी रामवृक्ष खरवार की मौत
मौके पर पहुंचे तहसीलदार
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चंदौली जिले के नौगढ़ के मलवरिया निवासी रामवृक्ष खरवार (65) पुत्र देवकी कच्चे मकान का खपरैल उतारते समय जहरीले सांप ने डंस लिया। परिवारजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवरिया गांव निवासी रामवृक्ष खरवार मानसून सत्र शुरू होने से पहले अपने कच्चे मकान का खपरैल उतार रहा था कि अचानक जहरीले सांप ने दाहिने हाथ की अंगुली में डंस लिया।
इसके बाद घर जाकर परिजनों को सांप के डसने की बात बताई। परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए ले गए। जब उसकी हालत अधिक खराब हो गई तब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना पर तहसीलदार सुरेश चंद्रा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी पहुंच गए जिसकी सूचना नौगढ़ थाने को दी गई। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एकलौते बेटे मुसई खरवार ने बताया कि सांप के डसने से पिता की मौत हुई है। उसके पास मात्र डेढ़ एकड़ ही जमीन है। मृतक रामवृक्ष के पत्नी की मृत्यु 10 साल पहले ही हो गई थी एवं मृतक के पौत्रों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*