पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी कई मांगों को पूरा करने को लेकर शिक्षकों ने बनाई आंदोलन की रणनीति
बीआरसी पर धरना देने और विधायक को पत्रक देने का लिया निर्णय
कई और भी कार्यक्रम होंगे आयोजित
प्रदेश के नेतृत्व द्वारा होंगे सामूहित कार्यक्रम
चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन का समर्थन करने का फैसला किया है। इसके लिए होने वाले कार्यक्रमों में कंधा से कंधा मिलाकर आंदोलन करने की सहमति बनी है।
बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, अध्ययन अवकाश, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, विद्यालय समय परिवर्तन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव ने कहा कि कर्मचारी और शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे है। किंतु सरकार मूकदर्शक बनी है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नौ अगस्त को 18 सूत्री मांगों को लेकर बीआरसी पर एक दिवसीय धरना, 10 से 15 अगस्त के बीच क्षेत्रीय विधायक को मांग पत्र सौंपा जाएगा और चार सितंबर को मांगों के समर्थन में बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल यादव ने कहा कि एकजुटता से ही शिक्षक समस्याओं का समाधान होगा। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, मंत्री विवेक कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री राम कुमार विश्वकर्मा के अलावा संजीव सिंह, दीपक यदुवंशी, रामअचल मौर्य, अभिजीत राय, राधे कुमार, जितेंद्र, ज्ञान प्रकाश, सोहन जायसवाल, दिनेश, विनय कुमार, सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*