जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में हादसे के बाद जमींदोज हुआ पुराने तहसील का खंडहर, तोड़े जाएंगे जर्जर भवन

 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशीराज के जमाने की पुरानी तहसील भवन के खंडहर को जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया गया है। पिछले दिनों  इमारत के एक हिस्से की दीवार गिरने से हुई महिला की मौत होने के बाद तहसील प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। 

आपको बता दें तहसीलदार नौगढ़ लालता प्रसाद ने जहां पुराने तहसील के खंडहर को जेसीबी लगाकर जमींदोज करके मलबे को समतल करा दिया वहीं आस पास के भवन स्वामियों को बारिश से पहले जर्जर मकानों को धराशाई करने का निर्देश दिया है।

 नौगढ़ में चंद्रकांता किला जाने वाले रोड पर  काशी नाथ, नरायन केशरी, विजयी जायसवाल, विश्वनाथ केशरी व अन्य का मकान काफी जीर्ण शीर्ण हालत में जर्जर हो चुका है, सड़क के किनारे बने मकान जो कभी भी ढह सकते हैं। आंकलन के दौरान जर्जर छज्जा, मकानों को देख तहसीलदार ने चेतावनी दिया है कि कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए इन मकानों को गिरवाया जाना जरूरी है।


 तहसीलदार ने कहा है  कि भवन स्वामी जर्जर हो चुके मकानों को स्वयं गिराएं जिससे जन धन की हानि न हो सके। यदि कोई घटना होती है तो उसकी क्लेम उनकी संपत्ति से वसूल किया जाएगा। और अगर प्रशासनिक अमला  गिराएगा तो उस पर होने वाला खर्च 10 गुणा वसूला जाएगा। बता दें कि 30 जुलाई शुक्रवार को पानी भरने गई डंगर मद्धेशिया की पत्नी बिलासा के ऊपर तहसील भवन का जर्जर दीवार गिर गया था, जिससे उसकी  मलबे में दबकर मौत हो गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*