किसी से मिलन है, किसी से जुदाई, इसी अंदाज में वन दरोगा को दी गयी विदाई
नौगढ़ में सहायक वन्य जीव प्रतिपालक के सम्मान में रेंजर ने गाया गाना
ओंकार नाथ शुक्ला को दी गयी भावभीनी विदाई
मकसूद हुसैन-सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू रहे मौजूद
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग के जयमोंहनी रेंज में तैनात रहे (वनदरोगा) ओंकार नाथ शुक्ला 31 मार्च, रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में रेंज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वनकर्मियों ने अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर भावपूर्ण विदाई दी।
आपको बता दें कि विदाई समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह, वन कर्मचारी संघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार सहित अन्य साथी कर्मचारियों ने सहायक वन्य जीव प्रतिपालक (वन दरोगा) ओंकार नाथ शुक्ला प्रतीक चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया।
वनक्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने मुकेश कुमार का गाना मैं खुश हूं, मेरे आंसुओं पर न जाना... सुनाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर करते हुए कहा कि रिटायरमेंट एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। हर एक को किसी न किसी दिन रिटायर होना है। हां इतना जरूर है कि साथी का बिछुड़ना हमेशा कष्टदायक होता है। वन क्षेत्राधिकारी ने वनदरोगा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत होने से हम लोगों को उनकी कमी खलेगी,
सेवानिवृत्ति वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला ने कहा कि मुझे नौगढ़ की जनता और स्टाफ की ओर से ढेर सारा प्यार, स्नेह मिला है जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। इस दौरान ओंकार नाथ शुक्ल को अंगवस्त्र, धर्मशास्त्र, श्री राम, गणेश जी की प्रतिमा आदि प्रदान किए गए।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अनपरा रविशंकर शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि, मुस्तकीम, कस्बा नौगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, नईम बाबू, वनदरोगा अवधेश सिंह, वनदरोगा वीरेंद्र पांडे, निर्भय सिंह, मनीष गुप्ता, आदित्य सिंह आदि संभ्रांत लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*