जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जलेबिया मोड़ के समीप ट्रक और जीप की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, कई घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकिया-नौगढ़ मार्ग पर जलेबिया मोड़ के समीप रविवार की दोपहर ट्रक और जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में जीप चालक नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल केशरी की मौत हो गई। जीप में सवार 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चकिया-नौगढ़ मार्ग पर जलेबिया मोड़ के समीप रविवार की दोपहर ट्रक और जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में जीप चालक नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल केशरी की मौत हो गई। जीप में सवार 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने दो की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

नौगढ़ कस्बा स्टैंड से जीप चालक अनिल केशरी सवारी बैठाकर चकिया जा रहा था। रास्ते में जलेबिया मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही जीप चालक अनिल की मौत हो गई।


जीप में सवार जमसोती गांव के 27 वर्षीय रोहित, पड़री सोनभद्र के 65 वर्षीय रामविलास, डीहगुलरिया की 70 वर्षीया मुन्नी देवी, 8 वर्षीया सुगंधा व 6 वर्षीय दुर्गेष, मझगांवा की 61 वर्षीया बुधनी, पथरौर के 40 वर्षीय रामजतन, पौरा सकलडीहा के 26 वर्षीय नाथू चौहान और मगरही के 29 वर्षीय लाल साहब घायल हो गए। एएसपी नक्सल वीरेंद्र यादव, सीओ कुंवर प्रभात सिंह व कोतवाल संतोष राय मयफोर्स पहुंच गए।

घायलों को एम्बुलेंस व 100 नंबर के पुलिस वाहन से अस्पताल में पहुंचा गया। जहां मुन्नी और रामविलास की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल संतोष राय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*