जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

चंदौली जिला के नौगढ़ थाना क्षेत्र के चकिया नौगढ़ मार्ग पर कोईलरवां हनुमान जी मोड़ के पास पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
 

पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक चला रहे युवक की मौत

घटनास्थल पर ही तोड़ दिया दम

दूसरा गंभीर रूप से घायल होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर

चंदौली जिला के नौगढ़ थाना क्षेत्र के चकिया नौगढ़ मार्ग पर कोईलरवां हनुमान जी मोड़ के पास पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे धर्मेंद्र कुमार सरोज 48 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा मजदूर साथी नंदलाल 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना मिलते ही पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने घायल को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

  जौनपुर जिला के रायपुर थाना क्षेत्र मादरडीह गांव का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार सरोज नौगढ़ में सिंचाई विभाग के हो रहे कार्यों में ठेकेदार का मेठ था। अपने साथ वह मजदूर नंदलाल को लेकर नौगढ़ से चकिया आ रहा था। इसी बीच चकिया की ओर से जा रहे अनियंत्रित पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया, टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं बाइक चालक धर्मेंद्र कुमार सरोज की घटनास्थल पर मौत हो गई। 

dfet

घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 नंबर की पुलिस में दोनों को चकिया  स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चालक धर्मेंद्र कुमार सरोज को मृत घोषित कर दिया।

 वहीं घायल नंदलाल का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि मृत धर्मेंद्र कुमार के शव को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*