जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में खड़ी बस में बाइक सवार ने मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता ट्रॉमा सेंटर हुआ रेफर

टक्कर लगते ही दादा और पोता घसीटते हुए कुछ दूर तक चले गए। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे दादा बिफन की मौत हो गई और चालक राजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

मझगावां पुल पर हुआ हादसा

एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

घायल युवक बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

चंदौली जिले के तहसील मुख्यालय के नौगढ़- रावर्टसगंज मार्ग पर रविवार की देर रात सवारी बस और बाइक सवार में टक्कर लगने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना राहगीर और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की मांग पर सोनभद्र भेज दिया। गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चरकोनिया निवासी राजनाथ (32) अपने दादा विफन (75) को बाइक से रिश्तेदारी में बोझ  गांव आए थे। दोनों रविवार को रात में ही वापस घर को जा रहे थे। जैसे ही बाइक मझगावां पुल के पास मोड़ पर पहुंची, तभी नौगढ़- रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर चलने वाली निजी बस में जबरदस्त टक्कर में हो गई। टक्कर लगते ही दादा और पोता घसीटते हुए कुछ दूर तक चले गए। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे दादा बिफन की मौत हो गई और चालक राजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सोनभद्र भेज दिया। घायल युवक को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि चरकोनिया सोनभद्र निवासी मृतक विफन ने अपने पीछे दो  बच्चे, पत्नी और परिवार के लोगों को रोते बिलखते छोड़ा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*