जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांड ने हमला कर बुजुर्ग व्यापारी को जमीन पर पटका, लगी है गहरी चोट व टूट गई पसली

इस बीच रास्ते से भागते हुए आ रहे गुस्साए सांड ने धक्का मारकर रामनरेश को गिरा दिया और फिर उसके ऊपर से गुजर गया। सांड के हमले से बुजुर्ग व्यापारी के सिर और कान से खून बहने लगा।
 

नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके की घटना

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है इलाज

गंभीर रूप से घायल है बुजुर्ग व्यापारी है

आवारा जानवरों से परेशान हैं लोग

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग व्यापारी के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि मोहल्ले में आए दिन छुट्टा पशु आए दिन लड़ाई करते रहते हैं। कुछ माह  पहले देवखत गांव में एक सांड ने पशुपालक को पटक पटक कर उसकी जान ले ली थी।

बताया जा रहा है कि अपने घर से बाहर निकले व्यापारी को गुस्साए सांड ने उन पर हमला कर लिया। सांड ने उसे सींग से उठाकर पटका तो वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद सांड उसके ऊपर से गुजर गया। गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में कान से अत्यधिक रक्तस्राव होने से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कस्बा नौगढ़ में किला रोड स्थित अपने मकान से किराना व्यापारी रामनरेश केशरी मंगलवार की रात  दुकान से घर जा रहे थे।  ‌इस बीच रास्ते से भागते हुए आ रहे गुस्साए सांड ने धक्का मारकर रामनरेश को गिरा दिया और फिर उसके ऊपर से गुजर गया। सांड के हमले से बुजुर्ग व्यापारी के सिर और कान से खून बहने लगा।

आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी नौगढ़ पहुंचाया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग व्यापारी के बाद से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मोहल्ले में आए दिन घूमते हुए गाय, भैंस, सांड आपस में लड़ाई करते रहते हैं। इससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करना चाहिए, नहीं तो किसी की जान जा सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*